अतिरिक्त >> नौ साल छोटी पत्नी नौ साल छोटी पत्नीरवीन्द्र कालिया
|
4 पाठकों को प्रिय 321 पाठक हैं |
नौ साल छोटी पत्नी पुस्तक का किंडल संस्करण...
किंडल संस्करण
भूमिकाएँ अक्सर झूठी होती हैं क्योंकि भूमिकाएँ लेखक नहीं, सम्पादक लिखते हैं। पाठक की अदालत में लेखक के लिए झूठ बोलना मुमकिन नहीं होता है। मैं पेशेवर भूमिका लेखक नहीं हूँ, पेशेवर सम्पादक भी नहीं हूँ और मेरे पाठकों ने शुरू से मुझपर बेहद भरोसा रखा है। उन्हीं को हाज़िर-नाज़िर जान कर मैं इस वक्त जो कुछ भी कहूँगी सच कहूँगी। रवि की मातृ-भाषा पंजाबी है और मेरी हिन्दी। बहुत परिश्रम करने पर पंजाबी सीख पाई हूँ। जबकि रवि का दृढ़ विश्वास है कि मैं पंजाबी बोलती हूँ तो लगता है झूठ बोल रही हूँ। इस समय मैं पंजाबी नहीं बोल रही।
आजकल शहर में रवि के बारे में कई किस्म की बातें सुनने में आती हैं, जिनसे वाकई लगता है :
‘दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं दोस्तों की मेहरबानी चाहिए।’
‘कालिया क्या लिखेगा, उसे तो पैसा कमाने से फुरसत नहीं।’
‘कालिया बड़ी चालू चीज़ है।’
‘कालिया पैटीबुर्जुआ है।’
‘कालिया, बड़ा बदमाश आदमी है।’
‘कालिया कैरियरिस्ट है।’
दरअसल, साहित्य-जगत में भूखों मरना कुछ इस तरह इज्ज़त से देखा जाता है कि जिसके यहाँ दो वक़्त चूल्हा जलने लगे उसे बेईमान, बदमाश, बददयानतदार और कैरियरिस्ट समझा जाने लगता है।
इस पुस्तक के कुछ पृष्ठ यहाँ देखें।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book